1
उसने मेरे दिल को तार -तार कर दिया
कहता था प्यार करता हूँ तुझसे ,तो क्यों
किसी और से जाकर ,इज़हार कर दिया।।
2
जिंदगी कुछ इस तरह बर्बाद हुई कि
किसी की दुआएँ भी काम न आयी और
न जाने किसकी नजर लग गयी।।
3
न जाने क्या बात है तेरी यादों में
जब भी आती है ,तब ही मेरी
नींद ही नहीं चैन भी ले जाती हैं।।
4
वो बेबफा इसकदर बेबफा निकला
कि रंगेहाथों पकडे जाने पर भी
मलाल तो उसे न हुआ बल्कि
खुद मुझे ही बेबफाई का इल्ज़ाम लगा दिया।।
5
हम तो बिन कुछ कहे ,बिन कुछ पूंछे
अपने माँ-बाप से भी जुदा होकर
तेरे पीछे -पीछे चले थे ,लेकिन
तूने तो एक बार हमें मुड़कर भी नहीं देखा।।
No comments:
Post a Comment