मैं बाबरी जो बन जाऊं तो
तुम बाबरे संग बनोगे
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।।
तुम तो नटखट हो कान्हा,तुम्हारी नटखट अदाएंss
मैं भी नटखट बन जाऊं ,तो मेरे संग खेलन चलोगेsss - २
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।।
तुम तो श्यामल हो कान्हा ,तुम्हारे नैना ,है मतवालेss
मैं तेरे रंग मैं, रंग जाऊं तो तुम मेरे रंग में रंगोगेsss-२
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।।
मैं बाबरी जो बन जाऊं तो
तुम बाबरे संग बनोगे
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।
तुम मुरलीधर हो कान्हा,मुरली बजाने वालेss
मैं भी मुरली बन जाऊं तो,अपने होंठो से छुओगेsss-२
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।
तुम तो हो छलिया गोपाला, रास रचाने वालेss
मैं भी गोपी बन जाऊं तो ,मेरे संग रास रचोगेsss-२
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।
मैं बाबरी जो बन जाऊं तो
तुम बाबरे संग बनोगे
ओ साँवरे सलौने, ओ साँवरे सलौने।।
अभिलाषा
No comments:
Post a Comment