- आइना कभी झूठ बोलता नहीं,
- आइना कहता है सब ,पर कोई सुनता नहीं।
- बचपन की कहानी कहता है,
- तो कहीं जवानी की रवानी में बहता है।
- फिर भी आइना सही कहता है,
- बुढ़ापा आ जाता है ,और जमाना चला जाता है।
- लेकिन आइना कभी झूठ बोलता नहीं,
- दुनिया बदल जाती है ,पर आइना बदलता नहीं ।आइना कभी झूठ बोलता नहीं।
No comments:
Post a Comment